अनंत सिंह जिंदाबाद- टूटा मंच- धडाम से जमीन पर गिरे पूर्व विधायक

वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शनिवार का होना बताया जा रहा है।

Update: 2025-10-27 10:24 GMT

पटना। राज्य की चर्चित मोकामा विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे पूर्व बाहुबली विधायक मंच से लग रहे अनंत सिंह जिंदाबाद के नारों के बीच मंच के टूटते ही धडाम से जमीन पर आ गिरे, उनके साथ मंच पर मौजूद अन्य लोग भी जमीन सूंघते दिखाई दिए।

दरअसल राज्य की चर्चित मोकामा विधानसभा सीट से ताल ठोकते हुए अपनी जीत का दावा कर चुके पूर्व बाहुबली विधायक के जमीन पर धडाम से गिरने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शनिवार का होना बताया जा रहा है।

मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा के पूर्वी इलाके में तूफानी जनसंपर्क करने के लिए निकले थे। डुमरा गांव में पहुंचे अनंत सिंह के लिए विशेष मंच तैयार किया गया था। इस गांव में आने के बाद पहले से इकट्ठा लोगों को जब पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने मंच पर पहुंचकर संबोधित किया तो इसी दौरान उनके समर्थक भी उनसे नजदीकी बढ़ाने के लिए मंच पर विराजमान हो गए।

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के एक समर्थन में एक नेता ने हाथ में माइक लेकर अपना भाषण शुरू किया। मंच पर खड़े बाहुबली अनंत सिंह के समर्थन में जिस समय लगातार जिंदाबाद के नारे लग रहे थे तो इसी दौरान अचानक से मंच भरभराकर टूट गया और उसके ऊपर मौजूद अनंत सिंह समेत अन्य सभी लोग धडाम से जमीन पर गिर पड़े।

मंच टूटते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि मंच टूटने के बाद भी पूर्व विधायक को ज्यादा चोट नहीं आई है।

हादसा होते ही जमीन पर गिरे पूर्व विधायक को तुरंत उनके सुरक्षा कर्मियों ने उठा लिया और वह तुरंत गाड़ी को लेकर दूसरी जगह के लिए रवाना हो गए।Full View

Tags:    

Similar News