प्लानिंग अफसर के घर लोकायुक्त का छापा- सोना नगदी और कीमती..
छापामार कार्यवाही को जारी रखते हुए कई स्थानों पर छापा मारने की कार्यवाही की है।;
बेंगलुरु। राज्य के टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग ऑफीसर के घर लोकायुक्त द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में सोना, नगदी और कीमती घड़ियां बरामद की गई है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर लोकायुक्त की ओर से अंजाम दी गई इस छापामार कार्यवाही को लेकर अब रिश्वतखोरी में विश्वास रखने वाले अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त अधिकारियों ने अपनी छापामार कार्यवाही को जारी रखते हुए कई स्थानों पर छापा मारने की कार्यवाही की है।
इस दौरान बिदर जनपद में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के सहायक निदेशक मारुति बगली के आवास पर की गई छापामार कार्रवाई में अधिकारी के मकान को खंगालकर वहां से भारी मात्रा में गोल्ड ज्वेलरी, नगदी और कीमती गाड़ियों के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक प्लानिंग ऑफीसर मारुति बगली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत की गई थी।
लोकायुक्त अधिकारियों को अफसर के घर की तलाशी के दौरान संपत्ति के कई अन्य अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। अधिकारी के आवास पर जांच का सिलसिला अभी तक जारी है।