लो कर लो बात- कोतवाली के सामने ही चोरी कर बदमाशों ने मार लिया हाथ
दुकान में हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बस्ती। पूरी तरह से बेखौफ हो चुके चोरों ने पुलिस के डर से बेपरवाह होते हुए दुकान का शटर काटकर वहां से नकदी और कीमती सामान चुरा लिया है। चोरी की वारदात की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन कोतवाली के सामने दुकान में हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार को बस्ती जनपद के कोतवाली थाना परिसर के ठीक सामने स्थित आजाद पेंट की दुकान पर धावा बोलते हुए तीन-चार चोरों ने बीती रात गैस कटर का इस्तेमाल करते हुए इत्मीनान के साथ पहले दुकान का शटर काटा और अंदर दाखिल होने के बाद चोर वहां से नगदी समेत कुछ महंगे सामान लेकर थोड़ी ही देर में फरार हो गए।
रात के अंधेरे में कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई चोरी की इस घटना की पुलिस को रात भर भनक तक नहीं लगी।
शनिवार की सवेरे दुकान पर पहुंचे दुकानदार ने जब शटर को टूटे हुए देखा तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली है।