बची जान- CRPF जवानों व नागरिकों को लेकर हेलीकॉप्टर के उड़ते ही....

रेस्क्यू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर को जर्जर हुई बिल्डिंग की छत पर उतारा गया था।

Update: 2025-08-27 05:00 GMT

चंडीगढ़। बाढ़ के पानी से चौतरफा घिरी जर्जर इमारत से सीआरपीएफ के 22 जवानों तथा 3 नागरिकों के रेस्क्यू कर सेना के हेलीकॉप्टर के उड़ते ही बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह भरभराकर पानी में समा गई। इसके बाद भी सेना ने अपने ऑपरेशन को नहीं रोका और जर्जर बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

बुधवार को पंजाब के माधोपुर हेड वर्क्स में आई बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग में फंसे सीआरपीएफ के 22 जवानों के अलावा तीन नागरिकों का रेस्क्यू करने के लिए सेना के जवान हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचे थे।


रेस्क्यू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर को जर्जर हुई बिल्डिंग की छत पर उतारा गया था। सीआरपीएफ के 22 जवानों के साथ-साथ तीन नागरिकों का रेस्क्यू कर जैसे ही हेलीकॉप्टर बिल्डिंग की छत से उड़ा, वैसे ही बिल्डिंग का अगला हिस्सा धराशाई होकर ताश के पत्तों की तरह बाढ़ के पानी में समा गया।

इस ऑपरेशन की मुख्य बात यह रही है कि बिल्डिंग के धराशाई होकर पानी में समाने के बाद भी सेना के जवानों ने अपने ऑपरेशन को नहीं रोका बल्कि जर्जर हुई बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

बुधवार को भारतीय सेना की ओर से इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक पर शेयर किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News