बैंक्विट हॉल पर गिरी आकाशीय बिजली ने उडाई दीवारें एवं छत

आकाशीय बिजली की वजह से उसे तकरीबन 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।;

Update: 2025-05-22 12:24 GMT

मुजफ्फरनगर। मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित बैंकट हॉल पर गिरी आकाशीय बिजली ने हाॅल की दीवारें और छत को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। बैंकट हॉल का टीन शेड हवा में उड़कर खेत में जाकर गिरा।

जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार की देर रात आई बारिश ने चारों तरफ जमकर अपना कहर बरपाया है। जनपद से होकर गुजर रहे मेरठ- करनाल हाईवे पर स्थित बैंकट हॉल के ऊपर आकाशीय बिजली के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए।

दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बैंकट हॉल की दीवारें और छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

आकाशीय बिजली ने आंधी के दौरान ऐसा हाल किया कि बैंकट हाल की 5000 स्क्वायर फीट की टिन शेड हवा में उड़कर 700 मीटर दूर स्थित खेत के भीतर जाकर गिरी।

बैंकट हॉल के संचालक इंद्रजीत के मुताबिक आकाशीय बिजली की वजह से उसे तकरीबन 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News