आसमान से गिरी बिजली खेत पर जा रहे किसान की जान को लेकर उड़ी

घटना के बारे में जब परिजनों एवं गांव वालों को पता चला तो वह तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

Update: 2025-10-01 06:27 GMT

हाथरस। खेत पर जा रहा किसान रास्ते में प्राकृतिक हादसे का शिकार हो गया। आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई है। अचानक हुई इस घटना से गांव एवं परिवार दोनों ही गहरे सदमे में है।

सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चरणपुर का रहने वाला 55 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश पुत्र बाबूलाल रोजाना की तरह दिशा शौच के लिए अपने खेत पर गया था। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और आकाश में बिजली चमकने लगी।

अचानक जोरदार धमाका हुआ और आकाश में चमकी बिजली किसान के पास आकर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान बुरी तरह से झुलस गया और किसान प्रेम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बारे में जब परिजनों एवं गांव वालों को पता चला तो वह तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। किसान की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने अब प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता की डिमांड की है ताकि परिवार को जीवन यापन में सहूलियत मिल सके।Full View

Similar News