MP एवं UP की लाइफ लाइन हाईवे बंद- लगी दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन
इससे पुल पर तकरीबन 8 फीट तक पानी भर गया है।;
भोपाल। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाला हाईवे बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है। बारिश के कहर से बुरी तरह हलकान हुई पब्लिक इधर-उधर आसरा लेने को मजबूर है।
शनिवार को बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से बंगाल के दक्षिणी जनपदों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। उधर मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भी तेज बारिश हुई, जिसके चलते अशोकनगर के चंदेरी में राजघाट डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं, इससे पुल पर तकरीबन 8 फीट तक पानी भर गया है।
राजघाट डैम के दर्जन पर गेट खोले जाने का असर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे पर पड़ा है। ब्रिज पर तकरीबन 8 फीट पानी भर जाने से हाईवे बंद हो गया है, जिसके चलते हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है।
जाम में फंसी गाड़ियों में माल वाहक वाहन भी शामिल है, जिससे जरूरी चीजों की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है।
उधर हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश के कहर के चलते राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शुक्रवार की शाम तक राज्य में 221 सड़कें, 36 बिजली के ट्रांसफार्मर और 152 जलापूर्ति की योजनाएं बंद थी।