झाड़ियों ने निकले तेंदुओं ने सड़क पार कर लोगों की सांसें अटकाई

जंगल से निकलकर गांव में पहुंचे तेंदुओं को लेकर अब वन विभाग अलर्ट हो गया है।

Update: 2025-10-08 08:15 GMT

बिजनौर। जंगल में झाड़ियां से निकलकर सड़क पार करते हुए दो तेंदुओं ने आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की सांस अब हलक के भीतर अटका दी है। जंगल से निकलकर गांव में पहुंचे तेंदुओं को लेकर अब वन विभाग अलर्ट हो गया है।

जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के अकबरपुर और हमीरपुर गांव के बीच दो गुलदारों के दिखाई देने से दोनों गांव के साथ आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम अकबरपुर -हमीरपुर मार्ग पर दोनों गुलदार सड़क किनारे झाड़ियां में बैठे हुए थे, इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ बाइक सवार लोगों की नजर जब इनके ऊपर पड़ी तो वह दोनों तेंदुए से सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपने मोबाइल के कैमरे से झाड़ियां किनारे बैठे गुलदारो के वीडियो बनाने लगे।

इसी दौरान दोनों गुलदार झाड़ी से निकलकर सड़क के उस पार निकल गए। घनी आबादी के पास गुलदारों को देखकर आसपास के लोगों में अब भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके इलाके में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके चलते अब वह दिन में भी जंगल जाने से घबराने लगे हैं।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने की बात कही है।Full View

Tags:    

Similar News