तड़के तड़क भूस्खलन-रेलवे ट्रैक पर गिरे पत्थर- रोकी गई रेल गाड़िया

दरा रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे हुई लैंड स्लाइड की घटना के दौरान इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही थी,

Update: 2025-09-03 05:18 GMT

कोटा। भारी बारिश की वजह से कोटा- मुंबई ट्रैक पर हुए लैंड स्लाइड की वजह से आधा दर्जन से अधिक रेल गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है। तकरीबन डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के दौरान कई बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर गए।

बुधवार की तड़के राजस्थान के कोटा में हो रही भारी बारिश के दौरान कोटा- मुंबई ट्रैक पर हुए लैंडस्लाइड की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।

दरा रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे हुई लैंड स्लाइड की घटना के दौरान इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही थी, तकरीबन डेढ़ घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई बड़े पत्थर पहाड़ से खिसक कर ट्रैक पर गिर गए थे। जिसके चलते रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।


लैंड स्लाइड की वजह से ट्रैक पर बड़े पत्थर गिरने की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए रेलवे प्रबंधन ने इस रूट की तकरीबन जो रेल गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशन पर रुकवा दिया।

उधर कोटा- झालावाड़ को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे- 52 पर बुधवार की सवेरे से ट्रैफिक बंद है। दरा की नाल में यहां पानी भर गया है।Full View

Similar News