भारी बारिश से लैंडस्लाइड- गिरी मिलिट्री कैंप की दीवार- कई गाड़ियां..
जनपद में मिलिट्री कैंप की दीवार गिरने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।;
श्रीनगर। राज्य के उधमपुर जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश से हुए लैंड स्लाइड से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। राजौरी जनपद में मिलिट्री कैंप की दीवार गिरने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, असम और मेघालय में मौसम विभाग की ओर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच जम्मू कश्मीर के उधमपुर जनपद में भारी बारिश से लैंडस्लाइड हो गया है। भूस्खलन के दौरान बड़ी मात्रा में गिरे मलबे ने पब्लिक को भारी नुकसान पहुंचा है।
उधर राज्य के राजौरी जनपद में मिलिट्री कैंप की दीवार के मलबे के गाड़ियों पर गिरने से तीन कारों को भारी नुकसान पहुंचा है।
लैंडस्लाइड और दीवार गिरने की घटनाओं के बाद राहत टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।