कर्णप्रयाग में फिर भूस्खलन- हाईवे बंद- घरों में घुसा मलबा-फंसे .....
इससे पहले रविवार को भी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और एक बड़ा बोल्डर हाईवे पर गिर गया था,;
चमोली। जनपद के कर्णप्रयाग में एक बार फिर से हुए लैंड स्लाइड के बाद पहाड़ से आया मलबा मकान में घुस गया। भूस्खलन होने से हाईवे भी बंद हो गया है। मकान में रह रहे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
बृहस्पतिवार को भी उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड की घटनाएं होने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के चमोली जनपद के कर्णप्रयाग में एक बार फिर से हुए भूस्खलन के बाद पहाड़ी से आया मलबा मकान के भीतर घुस गया। हाईवे किनारे बने मकान में मलबा घुसने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मकान में रह रहे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर दूसरी स्थान पर शिफ्ट किया है।
इससे पहले रविवार को भी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और एक बड़ा बोल्डर हाईवे पर गिर गया था, जिससे बदरीनाथ हाईवे गोचर तालधारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था। पहाड़ी से भारी मलबे के साथ बोल्डर भी हाईवे पर गिरे थे, इस दौरान हाइवे से गुजरने वाले लोग बाल बाल बच गए थे।