नेशनल हाईवे पर लैंड स्लाइड- हाईवे हुआ बंद- लगा गाड़ियों का लंबा जाम

हालांकि रास्ते को पूरी तरह बहाल किए जाने में कुछ समय लग सकता है।;

Update: 2025-07-12 08:10 GMT

मंडी। चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर हुए लैंड स्लाइड के दौरान पहाड़ से भारी मलबा सड़क पर आ जाने से हाईवे बंद हो गया है। मलबा हटाने का काम शुरू करते हुए लोगों को दूसरे रूट से जाने की सलाह दी गई है।

शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद के पंडोह डैम के पास कैंची मोड पर हुए भूस्खलन के बाद चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है।

लैंडस्लाइड के दौरान पहाड़ी से गिरे मलबे एवं पत्थरों की वजह से सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। हाईवे बंद होने से दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आए जिला प्रशासन ने तत्काल मौके पर मशीनों के जरिए युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू करा दिया है।

मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के मुताबिक नेशनल हाईवे पर लैंड स्लाइड की वजह से आए मलबे को हटाने का काम युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है। हालांकि रास्ते को पूरी तरह बहाल किए जाने में कुछ समय लग सकता है।

लेकिन हाईवे को जल्द से जल्द साफ कर उस पर यातायात बहाल के प्रयास किया जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News