महिला थाने के सामने चले लात घूसे- ग्राम प्रधान की जमकर कुटाई

मारपीट में घायल हुए ग्राम प्रधान संदीप को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा।;

Update: 2025-07-30 12:11 GMT

देवरिया। बड़े भाई और भाभी के बीच चल रहे झगड़े को सुलझवाने के लिए पहुंचे ग्राम प्रधान की महिला थाने के सामने जमकर कुटाई की गई। पिटाई करने वाले साले और उसके साथियों ने ग्राम प्रधान के सिर की विग भी उखाड़ दी। थाने के सामने लात घूंसे चलने से अफरा तफरी मच गई।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के गांव बहौर के रहने वाले सूरज सोनकर का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत महिला थाने पर दर्ज कर दी थी।

पुलिस ने दोनों पक्षों को जब थाने में समझा बुझाकर दोनों में समझौता करने को बुलाया था तो समझता होने के बाद सूरज की पत्नी ससुराल लौट को राजी हो गई।

बताया जा रहा है कि समझौते के बाद जब दोनों पक्ष थाने से बाहर निकल रहे थे तो सूरज ने अपनी पत्नी को कुछ कड़वे शब्द का दिए, जिससे लड़की के घर वाले भड़क गए और थाने के सामने मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।

मौके पर लड़की पक्ष की तरफ से भाई और पिता के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे, जबकि लड़के पक्ष की तरफ से सूरज और उसका छोटा भाई ग्राम प्रधान संदीप सोनकर ही मौके पर मौजूद था।

इस दौरान गुस्साए लड़की वालों ने ग्राम प्रधान संदीप को पकड़कर जमकर कूटा और उसके सिर की नकली बालों की विग भी उतार दी।

मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मारपीट में घायल हुए ग्राम प्रधान संदीप को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा।

Tags:    

Similar News