खड़गे ने बदला इंडियन यूथ कांग्रेस का इंचार्ज- इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

इंचार्ज के पद पर तैनात कृष्णा अल्लावरु को हटाकर पार्टी लीडर मनीष शर्मा की तैनाती की है।

Update: 2025-10-24 05:46 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के युवा संगठन इंडियन यूथ कांग्रेस के इंचार्ज में बदलाव कर दिया है, पद से हटाए गए मौजूदा इंचार्ज अभी बिहार में पार्टी के मामलों के इंचार्ज पद पर बने रहेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की युवा विंग इंडियन यूथ कांग्रेस के इंचार्ज के पद पर नई नियुक्ति की है। अभी तक इंडियन यूथ कांग्रेस के इंचार्ज के पद पर तैनात कृष्णा अल्लावरु को हटाकर पार्टी लीडर मनीष शर्मा की तैनाती की है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस नियुक्ति के साथ यह भी बताया है की कृष्णा अल्लावरु फिलहाल बिहार में पार्टी मामलों के इंचार्ज पद पर बने रहेंगे। बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को दो चरण के अंतर्गत विधानसभा के चुनाव होने हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष शर्मा को इंडियन यूथ कांग्रेस का नया इंचार्ज बनाया है।Full View

Tags:    

Similar News