नहीं रहे कर्नाटक के सीएम- नाराज सिद्धारमैया ने X को भेजी चिट्ठी
जब तक वह तथ्यों को तोड़ना मरोड़ना बंद करना नहीं सीख लेता है।
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स का संचालन करने वाली कंपनी मेेटा के आटो ट्रांसलेशन फीचर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और ऑटो ट्रांसलेशन फीचर को उस समय तक बंद करने को कहा है जब तक वह किसी भी भाषा का सही ट्रांसलेशन सही नहीं करें।
दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 15 जुलाई को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन पर शोक संदेश पोस्ट किया था। कन्नड़ भाषा में किए गए पोस्ट पर ही इंग्लिश में ट्रांसलेशन का फीचर था। क्लिक करने पर साफ तौर पर लिखा हुआ आया कि कर्नाटक सीएम का निधन हो गया है।
ट्रांसलेशन फीचर क्लिक किए जाने पर आ रहे संदेश को देखते ही लोगों में हलचल पैदा हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए मेटा को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह अपने कन्नड़ ऑटो ट्रांसलेशन फीचर को उस समय तक के लिए बंद कर दे। जब तक वह तथ्यों को तोड़ना मरोड़ना बंद करना नहीं सीख लेता है।