कांवड़ यात्रा- मंत्री कपिल ने चेयरपर्सन के साथ किया कंट्रोल रूम शुभारंभ

कांवड कंट्रोल रुम से समस्त जनपद के कांवड मार्गों की निगरानी की जा सकती है।;

Update: 2025-07-12 12:20 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित किए गए कांवड़ कंट्रोल रूम एवं खोया पाया केंद्र का शुभारंभ किया।


शनिवार को आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा शिव चौक पर स्थापित किए गए कांवड़ कंट्रोल रूम एवं खोया पाया केंद्र का उद्घाटन प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ संयुक्त रूप से किया।


इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौजूद रहे। इसके उपरान्त मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से कांवड़ यात्रा की सुरक्षा निगरानी का जायजा लिया और कंट्रोल रुम पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया कि कैमरों पर 24 घंटे सप्ताह के 7 दिन सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करें तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखने पर व हर छोटी-बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें।


उन्होंने कहा कि यदि किसी शिव भक्त श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए। कांवड कंट्रोल रुम से समस्त जनपद के कांवड मार्गों की निगरानी की जा सकती है।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पब्लिक अनाउंसमेन्ट सिस्टम से शिव भक्त श्रद्धालुओं का जनपद आगमन पर स्वागत किया तथा उनकी सुगम यात्रा की मंगलकामना की गयी।

Tags:    

Similar News