समाधान दिवस में कानूनगो की लगी क्लास- बोले जिलाधिकारी..
जिलाधिकारी ने बंटवारे के मामलों का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।;
सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देश पर आयोजित किए जाने वाले समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कानूनगो को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर वह गांव तक जाने की परेशानी उठाएंगे तो लोगों की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। जिलाधिकारी ने बंटवारे के मामलों का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
शनिवार को उसका बाजार थाना परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने महिला फरियादी मंजू सिंह की शिकायत पर तहसील के कानूनगो को कड़ी फटकार लगाते हुए बंटवारा लंबित रखने पर गहरी नाराजगी जताई।
जिला अधिकारी ने कानूनगो से कहा कि मुकदमा है, इसमें विपक्ष ही नहीं है, गांव में जाएंगे तो आपके संज्ञान में सब आ जाएगा। अगर इधर-उधर ही घूमते रहेंगे तो कुछ भी पता नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा है कि गांव में जाएंगे तो सब समस्या हल हो जाएगी अभी क्या करना है? विपक्ष को भी बुलाओ इधर, फोन करके बुलाओ अभी, अगले साल जो भी किया वह अभी करेंगे।
जिलाधिकारी ने कानूनगो को बताया कि अगले साल जो परती पड़ा था वह इस साल भी परती ही रहेगी, जिस हिस्से में जो जितनी फसल बोता रहा है वह उतना ही बोता रहेंगा, नया कोई काम नहीं करेंगे, बंटवारे की जमीन में यही नियम है।