अब JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट- इन्हें यहां से मिला टिकट

जेडीयू ने दूसरी सूची के माध्यम से प्रत्याशियों को बुरी तरह से चौंकाया है।

Update: 2025-10-16 07:36 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंतर्गत मिली सीटों पर उतारे जाने वाले उम्मीदवारों की जनता दल यूनाइटेड ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी की ओर से 44 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं। जेडीयू ने दूसरी सूची के माध्यम से प्रत्याशियों को बुरी तरह से चौंकाया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की ओर से अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों को जगह देते हुए उनके नाम उजागर किए गए हैं।

मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देकर प्रदर्शन करने वाले गोपालपुर के मौजूदा विधायक और जनता दल यूनाइटेड के नेता गोपाल मंडल का इस मर्तबा टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर जनता दल यूनाइटेड ने बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार डिक्लेअर किया है।

जनता दल यूनाइटेड द्वारा बुधवार की देर रात जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में अभी तक पिछड़े वर्ग से 37, अति पिछड़ा वर्ग से 22, सामान्य वर्ग से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक समुदाय से चार और अनुसूचित जनजाति से एक प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।

पार्टी के 101 प्रत्याशियों की सूची में दर्जन भर से अधिक यानी 13 महिलाएं भी शामिल है।

Tags:    

Similar News