बाढ़ पीड़ितों की मदद को जाट महासभा ने बढ़ाया हाथ- भेजा राहत सामान
महासभा की ओर से राहत सामग्री से भरा ट्रक पंजाब भेजा गया है।
मुजफ्फरनगर। पंजाब में आई बाढ़ से पीड़ित हुए लोगों के दर्द को साझा करते हुए जाट महासभा ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। महासभा की ओर से राहत सामग्री से भरा ट्रक पंजाब भेजा गया है। करतारपुर में यह राहत सामग्री दी जाएगी।
मंगलवार को अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से पंजाब में आई बाढ़ के पीड़ितों की परेशानी को साझा करते हुए राहत सामग्री से भरा एक ट्रक करतारपुर भेजा गया है।
जाट महासभा ने शहर के गांधी कालोनी पचैंडा रोड स्थित प्लेटटिनम रिजॉर्ट से राहत सामग्री से भरे इस ट्रक को रवाना किया। पंजाब के करतारपुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजे गए ट्रक में भारी राहत सामग्री के रूप में चावल, आलू, प्याज, आटा, तेल और घी जैसी मुख्य खाद्य सामग्रियां शामिल है। इसके अलावा चारपाई, मच्छरदानी, कंबल, दवाइयां और मेडिकल का अन्य सामान भी ट्रक में लड़कर पंजाब भेजा गया है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने कहा है कि पंजाब के लोग हमेशा आपदा के समय देश के लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, आज जब पंजाब को हमारी मदद की जरूरत है तो हमारा कर्तव्य है कि उनकी सहायता को अपना हाथ आगे बढ़ायें ।
उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी अतिरिक्त सामान पंजाब भेजा जाएगा।