है ना चमत्कार-16 घंटे बाद मलबे के भीतर से जिंदा निकाला व्यक्ति

यहां पर 35 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 200 लोग प्रभावित हुए हैं।

Update: 2025-09-19 08:27 GMT

देहरादून। चमोली जनपद के नंदनगर में 18 सितंबर की रात हुई बादल फटने की घटना के बाद से लापता 14 लोगों में से एक व्यक्ति को 16 घंटे बाद मलबे के भीतर से जिंदा निकाला गया है, यहां पर 200 लोग प्रभावित हुए हैं।

शुक्रवार को चमोली जनपद के नंद नगर में ईश्वर का चमत्कार देखने को मिला है। 18 सितंबर की रात नंद नगर में हुई बादल फटने की घटना के बाद आए पानी के सैलाब में 14 लोग लापता हो गए थे, इस दौरान कुछ लोग इस दौरान मलबे में दब गए थे।


शुक्रवार को बादल फटने की घटना के 16 घंटे बाद एक व्यक्ति को मलबे के अंदर से जिंदा रेस्क्यू किया गया है, यहां पर 35 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 200 लोग प्रभावित हुए हैं।

देहरादून मसूरी रोड अभी तक चालू नहीं हो सकी है, वह अभी तक क्षतिग्रस्त है, मसूरी में मौजूद तकरीबन 2000 पर्यटक फिलहाल सुरक्षित होना बताए गए हैं।Full View

Similar News