फ्लाई ओवर से नीचे गिरी इनोवा का - चार लोगों की दर्दनाक मौत

एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।;

Update: 2025-06-30 15:13 GMT

मुजफ्फरनगर। गुजरात के गांधीनगर से केदारनाथ जा रहे जा रही इनोवा कार अचानक से फ्लाई ओवर से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले भरत, अमित, विपुल, करण और जिगर नाम के युवक केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। बताया जाता है कि इनोवा कार में सवार यह युवक जब शामली से सहारनपुर और रुड़की रोड को जोड़ने वाले पानीपत - खटीमा मार्ग के छपार थाना इलाके के फ्लाईओवर पर पहुंची तब अचानक से अनियंत्रित होकर यह इनोवा कार नीचे गिर गई।

यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि था कि कार में सवार चार लोगों भरत, अमित, विपुल और करण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इनका साथी जिगर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जिगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जिगर के संबंध में डॉक्टर से भी वार्ता की है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

Tags:    

Similar News