ऑपरेशन सिंदूर के बीच LoC पर घुसपैठ की कोशिश- कई आतंकी किए ढेर

कई पाकिस्तानी आतंकियों को मारकर ठिकाने लगा दिया है।;

Update: 2025-05-09 08:16 GMT

नई दिल्ली। आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से अभी तक भी बाज नहीं आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बीच एलओसी पर की गई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए मुस्तैद भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है, जिसके चलते कई पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकवाद एवं आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बीच सांबा जनपद में आतंकवादियों द्वारा एलओसी पर बृहस्पतिवार की रात घुसपैठ की कोशिश की गई। सीमा पर मुस्तैद खड़े भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

जानकारी मिल रही है कि बीएएस ने बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 11:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जनपद में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कई पाकिस्तानी आतंकियों को मारकर ठिकाने लगा दिया है।Full View

Tags:    

Similar News