इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग-पक्षी से टकराया विमान- बाल बाल बची..

तकरीबन 1 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद विमान को देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।

Update: 2025-10-29 04:54 GMT

देहरादून। राजधानी से उड़ान भरने के बाद बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। विमान के पक्षी से टकरा जाने की वजह से फ्लाइट में सवार 170 यात्रियों की जाने जान से बाल बाल बच गई है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पैसेंजर लेकर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी, उड़ान भरने के बाद फ्लाइट से पक्षी टकराने की बात सामने आ रही है।

तकरीबन 53 मिनट तक हवा में रही फ्लाइट को इस हादसे के बाद वापस देहरादून एयरपोर्ट पर आपातकालीन परिस्थितियों में उतर गया है।

बताया जा रहा है कि इंडिगो फ्लाइट में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, कुछ मिनट बाद ही विमान के बायें इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे प्लेन के इंजन में तेज आवाज आने लगी।

सुरक्षा की दृष्टि से पायलट ने तुरंत प्लेन को एयरपोर्ट से दूर नियंत्रित ऊंचाई पर रखा और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी रखें, तकरीबन 1 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद विमान को देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।Full View

Tags:    

Similar News