वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल- देवेंद्र
उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय दल 20 से ज्यादा मेडल जीतकर इतिहास रचेगा।
नई दिल्ली, भारत अब तक के सबसे बड़े पैरा खेल आयोजन, इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे इस खेल आयोजन में इस बार भारत का रिकॉर्ड 73 खिलाड़ियों का दल हिस्सा ले रहा है। इतना बड़ा दल पहली बार किसी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उतरेगा, जो यह दिखाता है कि भारत पैरा खेलों में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष और दो बार के पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि इस बार भारत का अभियान ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय दल 20 से ज्यादा मेडल जीतकर इतिहास रचेगा।
पीसीआई के अध्यक्ष झाझरिया ने कहा , "हमारे पास 73 खिलाड़ी हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। यह हमारे देश में पैरा खेलों की तरक्की को बखूबी प्रदर्शित करता है। पिछली बार कोबे में भारत ने 17 मेडल जीते थे। इस बार हमारी टीम और मजबूत है और मुझे पूरा यकीन है कि हम 20 से ज्यादा मेडल जीतेंगे।" झाझरिया ने आगे कहा, "इस टीम का प्रत्येक खिलाड़ी, चाहे वह पहली बार मैदान में उतर रहा हो या फिर अनुभवी हो, कई चुनौतियों को पार करके इस मुकाम तक पहुंचा है। ये खिलाड़ी नई पीढ़ी की उम्मीदें अपने साथ लेकर बढ़ रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि उनका प्रदर्शन देशभर के और भी युवाओं को खेल अपनाने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देगा।"
चैंपियनशिप के पैमाने और भारतीय टीम के दायरे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "यह भारत की धरती पर अब तक का सबसे बड़ा पैरा स्पोर्ट्स इवेंट होगा। 104 देशों से 2,200 से ज्यादा पैरा-एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ इसमें हिस्सा लेंगे। इतने बड़े स्तर पर भारत की टीम भी वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के इतिहास में सबसे खास टीमों में से एक है। इस बार सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और कई अन्य राज्यों से भी खिलाड़ी आए हैं। यह हमारे देश की वास्तविक विविधता को बखूबी प्रदर्शित करता है।"
भारतीय टीम में अनुभवी सितारों और नए खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। टीम की अगुवाई करेंगे स्टार जैवलिन थ्रोअर, दो बार के पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सुमित अंतिल । उनके साथ टीम में प्रवीण कुमार, निशाद कुमार, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल, नवदीप, धरमबीर नैन और प्रणव सूरमा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं। इनमें रिंकू हुड्डा शामिल हैं, जो पेरिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 का सिल्वर मेडल इस बार गोल्ड में बदलने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे ।
वहीं, एकता भ्याण अपने क्लब थ्रो एफ51 इवेंट में गोल्ड मेडल की रक्षा करेंगी, जो भारत की मेडल जीतने की संभावनाओं को और मजबूत बनाता है। इस बार भारत के 35 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उतरेंगे। इनमें महेंद्र गुर्जर पहले ही सुर्खियाँ बटोर चुके हैं, जब उन्होंने इस साल स्विट्जरलैंड में नॉटविल ग्रां प्री के दौरान पुरुषों के एफ42 जैवलिन थ्रो में 61.17 मीटर दूरी पर जैवलिन फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इन चुनौतियों और चयन से यह साफ झलकता है कि भारतीय पैरा एथलीट्स का हौंसला, मेहनत और वैश्विक मंच पर बढ़ती पकड़ कितनी मजबूत है।
इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। पहली बार भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस बार 186 मेडल इवेंट्स होंगे, जो पिछली बार कोबे में हुए आयोजन से 15 ज्यादा हैं। इनमें 101 इवेंट पुरुषों के लिए, 84 महिलाओं के लिए और एक मिक्स्ड इवेंट शामिल है।
यह चैम्पियनशिप भारतीय खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी। यह सिर्फ हमारे पैरा एथलीट्स के जज़्बे और हुनर का जश्न ही नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें सच करने की प्रेरणा भी देगा। प्रसार भारती इस आयोजन का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर होगा और पूरे देश में दर्शकों तक इसका रोमांच लाइव पहुँचाएगा।