सपा की बैठक में बूथों की मजबूती एवं PDA कार्यक्रमों की सफलता पर जोर
समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ इस शोषण को रोकने का काम करेगी।;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में जनपद में बूथों की मजबूती और पीडीए कार्यक्रमों की सफलता पर जोर देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों एवं कार्यकर्मों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार की निरंकुश नीतियां जनता को आहत करने वाली है। इसीलिए समाजवादी पार्टी सरकार में किसान, मजदूर, नौजवान, छात्रों एवं महिलाओं के हितों में हुए कार्यों को जनता याद कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बूथ मजबूती तथा पीडीए कार्यक्रम के माध्यम से जनता में जन जागरण का काम करेगी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि किसान, मजदूर तथा पीड़ितों का भाजपा सरकार में पूरी तरह शोषण किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ इस शोषण को रोकने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह संविधान विरोधी कार्य हो रहे हैं वह उनको सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि जिस तरह बिहार में चुनाव आयोग की आड़ लेकर मतदाताओं के मतों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है, अगर यह मत लूटने में भाजपा सफल हो गई तो अन्य प्रदेशों में भी इस साजिश को अपनाया जाएगा। इसलिए इसके विरुद्ध अभी से बड़े आंदोलन की तैयारी करनी होगी।
मीटिंग को मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसबीर वाल्मीकि, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र पाल, प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पंवार, सोमपाल कोरी, अंकित शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, अकरम खान, वरिष्ठ नेता मास्टर अल्ताफ, जिला अध्यक्ष युवजन सभा कपिल मलिक,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, इमलाक प्रधान, जोगेंद्र सैनी, बालेंद्र मौर्य, नेपाल सिंह एडवोकेट, हाजी गुफरान तेवड़ा, इमरान खान एडवोकेट, सुरेशचंद पाल, अनेश निर्वाल और नदीम मलिक आदि ने संबोधित किया।
मासिक बैठक में मुख्यरूप से सभासद शहजाद अहमद चीकू, हसीब राणा, डॉ इसरार अल्वी, हनीफ इदरीसी, प्रदीप डबास, जाउल चौधरी, ऐश मोहम्मद मेवाती, पवन गिरी, अनुज गुर्जर राव नफीस, सलीम कुरैशी, पवन गिरी, मीर हसन, दुर्गेश पाल, नीरज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार शर्मा, फरीद अहमद, चौधरी संजीव आर्य, रवि कुमार, जुनेद आलम, इसरार बालियान आदि मौजूद रहे।