दो ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में ऊपर बैठे बालक की नीचे गिरकर मौत

ट्रैक्टर ट्रालियों को हाईवे से हटवा कर यातायात को सुचारु किया।;

Update: 2025-05-04 09:21 GMT

खतौली। दिल्ली- देहरादून हाईवे 58 पर फ्लाईओवर के ऊपर हुए हादसे में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जोरदार झटका लगने से ईटों के ऊपर बैठा 8 वर्षीय बालक नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से हाईवे पर लगे जाम की सूचना पर दौडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैक्टर ट्रालियों को हटवा कर यातायात को सुचारू कराया।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना व गांव रतनपुरी का रहने वाला अमित कुमार अपनी ट्रैक्टर ट्राली में ईंटें भरकर शनिवार की देर रात वापस गांव लौट रहा था। जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सकौती स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचते ही पीछे से आई खाली ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ईंटों के ऊपर बैठा 8 साल का वंश झटका लगने से हाईवे पर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रॉली में भरी ईंटें हाईवे पर दूर तक बिखर गई, जिससे रास्ता बाधित हो गया और हाईवे पर जाम लग गया।

घटना के बाद आरोपी ड्राइवर का ट्रैक्टर भी जब मौके पर ही फंस गया तो वह ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए अमित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और वंश के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को हाईवे से हटवा कर यातायात को सुचारु किया।Full View

Tags:    

Similar News