खेतों के बीच चलती मिली अवैध पनीर फैक्ट्री- 16 क्विंटल मिलावटी पनीर..

मिर्जापुर थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस पनीर फैक्ट्री संचालित की जा रही है।;

Update: 2025-05-01 10:27 GMT

सहारनपुर। पड़ोसी राज्य से मिले इनपुट के बाद की गई छापामार कार्यवाही में खेतों के अंदर अवैध पनीर फैक्ट्री चलती हुई मिली है। फैक्ट्री में निर्मित किए गए तकरीबन 16 क्विंटल मिलावटी पनीर को फिलहाल नष्ट कर दिया गया है।

जनपद में तेजी के साथ पर पसारते जा रहे मिलावटी पनीर के कारोबार के मामले को लेकर एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम की ओर से मिलावट खोरी के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाना मिर्जापुर क्षेत्र के कासमपुर गांव में जब छापामार कार्यवाही की गई तो वहां पर अवैध रूप से पनीर फैक्ट्री चलती हुई मिली।

जिस समय अधिकारियों द्वारा यह छापामार कार्यवाही की गई उस वक्त फैक्ट्री के भीतर बिना खाद्य लाइसेंस के पनीर का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके से 16 क्विंटल मिलावटी पनीर को बरामद करते हुए उसे नष्ट कराया और चार नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। प्रशासन की ओर से फैक्ट्री को सील करते हुए वहां पर नोटिस चस्पा किया गया है।

जनपद के स्वास्थ्य विभाग को तो जंगल में चल रही इस फैक्ट्री की भनक तक नहीं थी, लेकिन देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इनपुट मिला था कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस पनीर फैक्ट्री संचालित की जा रही है।

इसी के आधार पर की गई कार्रवाई के अंतर्गत एसडीएम बेहट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने गांव कासमपुर के खेतों में बनी इस फैक्टरी पर जब छापा मारा तो नकली पनीर फैक्ट्री का खुलासा हो सका।Full View

Tags:    

Similar News