जाति लिखी मिली तो गाड़ी का चालान- जातिगत रैली पर भी रोक

सोशल मीडिया पर जाति का महिमा मंडन करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

Update: 2025-09-22 07:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जातिगत भेदभाव रोकने के लिए उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत जाति लिखी मिलने पर गाड़ी का चालान किया जाएगा। जातिगत रैली निकालने की भी परमिशन नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर जाति का महिमा मंडन करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में गाड़ी पर जाति लिखवा कर शान के साथ चलने के फैशन को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से अब एक्शन लिया गया है। उत्तर प्रदेश में जाति लिखी गाड़ियों का चालान किया जाएगा, जातिगत रैली आयोजन पर रोक लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी जाति का महिमा मंडन करने वालों पर एक्शन की गाज गिराई जाएगी।

पुलिस रिकॉर्ड और नोटिस बोर्ड तथा गिरफ्तारी के मेमो में भी आरोपी की जाति का जिक्र नहीं किया जाएगा, आरोपी के पिता के नाम के साथ अब माता का नाम भी दर्ज होगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद कार्यवाहक मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि समाज में जातीय विभाजन बढ़ाने वाली किसी भी प्रवृत्ति को सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गाड़ियों पर जाति लिखकर शान के साथ घूमने वालों की खबर लेते हुए उनके चालान किए जाएंगे और जातीय स्टीकर तथा नारे हटाए जाएंगे। जाति आधारित रैलियों पर भी अब सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है।Full View

Similar News