रेलवे ट्रैक पर IED ब्लास्ट- लाइन के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखरे

ब्लास्ट की चपेट में आकर तकरीबन 3 फीट रेलवे लाइन टूट गई है

Update: 2025-10-23 05:26 GMT

दीशपुर। रेलवे स्टेशन से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर किए गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट की चपेट में आकर तकरीबन 3 फीट रेलवे लाइन टूट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट के बाद ट्रैक के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखरे पड़े मिले हैं।

बृहस्पतिवार को असम के कोकराझार रेलवे स्टेशन से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर सलाकटी जाने वाले रेल रूट पर सवेरे के समय रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट किया गया है।


ब्लास्ट की चपेट में आकर तकरीबन 3 फीट रेलवे लाइन टूट गई है, यह धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट के बाद ट्रैक के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखरे पड़े मिले हैं।

कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पराज सिंह ने कहा है कि आईईडी ब्लॉस्ट की इस घटना में किसी के हताहत होने अथवा रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक की तुरंत मरम्मत कर दी गई है। जिसके के चलते अब रेल गाड़ियों का आवागमन फिर से शुरू कर दिया गया है।Full View

Similar News