पति पत्नी विवाद- महिला आयोग सदस्य के समक्ष पति ने खोया आपा- किया गया..

महिला ने महिला आयोग की सदस्य को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी।

Update: 2025-10-07 06:03 GMT

बिजनौर। पति-पत्नी के विवाद के समझौते के दौरान महिला आयोग की सदस्य के सामने आपा खोने वाले पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला ने महिला आयोग की सदस्य को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी।

मंगलवार को महिला आयोग की सदस्य के दफ्तर में समझौते के लिए पहुंचे पति ने उत्तेजना में आकर आपा खो दिया। बताया जा रहा है कि महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल के सामने ही आरोपी पति मनित राठी ने अपनी पत्नी से गाली गलौज की और उसके साथ मारपीट का प्रयास किया।

मंगलवार को यह घटना उस समय हुई जब जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर पाहिली निवासी पूनम देवी और उसके पति मनित राठी को महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल ने शिकायत के आधार पर समझौते के लिए बुलाया था।

पूनम देवी ने अपने पति मनित राठी, ससुर अजय पाल, सास तथा ननदो पर गाली गलौज करने मारपीट करने और दूसरी शादी की धमकी देने का आरोप लगाया था।

समझौते के लिए पहुंचा मनित राठी अचानक से उत्तेजित हो गया और उसने आयोग सदस्य की मौजूदगी में अपनी पत्नी को बुरा भला कहते हुए अपशब्द कहे और उसके ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की। जिससे दफ्तर में हंगामा खड़ा हो गया।

महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस में हंगामा कर रहे मनित राठी को हिरासत में ले लिया है।

शहर कोतवाल का कहना है कि इस मामले में अब वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

Tags:    

Similar News