ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में पति-पत्नी और बेटी की मौत
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।;
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रामकुटी के समीप आज एक ट्रक द्वारा मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार देने से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गयी। घटना के बाद तेज गति से भागे हुए ट्रक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया है, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के राम कुटी के समीप दोपहर बाइक पर सवार करोड़ी पटेल (45), यशोदा पटेल (40) और बेटी आरती (17) शादी समारोह में शामिल होकर ग्राम हटरी से अपने गृह ग्राम बमुरिया किशुनगंज वापस जा रहे थे। इसी बीच दमोह छतरपुर मार्ग पर रामकुटी के समीप एक ट्रक द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे पति करोड़ी पटेल एवं पत्नी यशोदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्री आरती पटेल को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था, जिसे ग्राम इमलाई के समीप पकड़ लिया गया लेकिन ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।