हत्या और सुसाइड तक पहुंचा पति एवं पत्नी का झगड़ा- पत्नी के मर्डर..
आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मित्र को एक वीडियो भी भेजा था।
गुरुग्राम। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा मर्डर और सुसाइड के मुकाम तक पहुंच गया। इंजीनियर पति ने पहले दुपट्टे से अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मित्र को एक वीडियो भी भेजा था।
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी में रहने वाले प्रयागराज के इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी का चुन्नी से गला घोटकर मर्डर कर दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात इंजीनियर पति का अपनी इंजीनियर पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते पति ने पहले दुपट्टे से पत्नी का गला घोटकर मर्डर किया और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया।
मर्डर और सुसाइड की इस घटना का गुरुग्राम पुलिस को इंजीनियर के दोस्त के जरिए पता चला, क्योंकि इंजीनियर ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद सुसाइड करने से पहले प्रयागराज के रहने वाले अपने मित्र एक वीडियो भेजा था।
दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना जब सेक्टर- 10 पुलिस को दी तो पुलिस की टीम तुरंत सेक्टर- 37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी पहुंची, जहां फ्लैट में दोनों के शव बरामद हुए।
मौके पर पहुंची की पुलिस ने देखा कि महिला की लाश बेड से नीचे पड़ी हुई है और उसके गले में चुन्नी थी, जबकि पति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।