ED दफ्तर बिल्डिंग में भयंकर आग- कई इलाकों की दमकल मौके पर पहुंची
बिल्डिंग में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।;
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बलार्ड स्टेट इलाके में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर की इमारत में भयंकर आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बहुमंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। जिस पांच मंजिला बिल्डिंग में यह भयंकर आग लगी थी, उस इमारत में प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर है।
रविवार की सवेरे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बलार्ड स्टेट स्थित एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।
महानगर के कुरिमभाॅय रोड पर ग्रैंड होटल के पास स्थित बहुमंजिला इमारत केसर ए हिंद में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पांच मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई।
घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक फायर फाइटर की सजगता से बिल्डिंग में लगी यह आग इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही।
आग बुझाने के काम में दमकल की आठ गाड़ियों के अलावा 6 टैंकर, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन तथा एक एंबुलेंस समेत अन्य संसाधनों का इस्तेमाल किया गया।
बिल्डिंग में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।