नवरात्र के पहले दिन जबरदस्त भीड़- पैर रखने की नहीं जगह-1 किलोमीटर..

सोमवार को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होते ही देवी मंदिरों में सवेरे से ही पूजा पाठ शुरू हो गया है।

Update: 2025-09-22 07:52 GMT

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते विंध्याचल में पैर रखने तक की जगह नहीं है। काशी के दुर्गा मंदिर में एक किलोमीटर तक लगी हुई है। घंटों से लाइन में खड़े भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

सोमवार को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होते ही देवी मंदिरों में सवेरे से ही पूजा पाठ शुरू हो गया है। वाराणसी के दुर्गा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है।


मिर्जापुर के विध्यांचल और फिरोजाबाद के राजराजेश्वरी केला देवी मंदिर में इतनी जबरदस्त भीड़ पहुंची है कि वहां पर पैर रखने तक की जगह नहीं रही है, घंटों से लाइन में खड़े भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, मंदिरों में घंटे घड़ियाल के साथ गूंज रहे माता के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्ति में हो चला है। बाजारों में भी पूजा पाठ के सामग्री से सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखाई दे रही है।Full View

Similar News