भयंकर एक्सीडेंट- त्योहार पर गमगीन हुआ माहौल- एक की मौत, दो गंभीर
तीन युवकों में एक की मौत हो गई और दो का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
गाजियाबाद। गाजियाबाद के गंगनहर पटीर पर शनिवार की देर रात भंयकर एक्सीडेंट हुआ। कार और बाईक की जोरदार टक्कर से घायल हुए तीन युवकों में एक की मौत हो गई और दो का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ की तरफ जा रही वैगनआर कार गलत दिशा से आ रही थी। इसी बीच सामने से निवाड़ी की तरफ जा रहे मोटरसाईकिल सवार तीन युवकों की की बाईक और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाईक सवार नहर की तरफ गिर गये। घायलों की पहचान पतला निवासी दीपक पुत्र रविन्द्र, सुनील पुत्र विजेन्द्र और अंकित पुत्र जग्गी के रूप में हुई। बताया गया कि सुनील की गंभीर स्थिति होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई और दीपक और अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है, जो मोदीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया गया कि इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाईक दोनों को कब्जे में ले लिया।