हाईवे पर होंडा इमेज में रेहडे में मारी टक्कर- ड्राइवर की मौके पर मौत
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि तेजपाल का रेहड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वह रेहडे से उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा।
मुजफ्फरनगर। पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर दिन निकलते ही हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही हुंडई इमेज गाड़ी ने बेकाबू होने के बाद रेहडे में टक्कर मार दी, जिससे रेहडा ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोंहजनी जाटान का रहने वाला तेजपाल पुत्र चंद्र अपने रेहडे में गुड लादकर उसे बेचने के लिए घर से निकला था। पानीपत- खटीमा राजमार्ग से होता हुआ जा रहा तेजपाल जब लालू खेड़ी और धौलरा गांव के बीच हाईवे पर पहुंचा तो उसी समय पीछे से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भर्ती हुई आ रही हुंडई इमेज गाड़ी ने उसके रेहडे में टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि तेजपाल का रेहड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वह रेहडे से उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा। हादसा होने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने तेजपाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने हादसा करने वाले ड्राइवर रुड़की के बेलडा निवासी छोटू पुत्र फूल सिंह को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि रुड़की से चलकर छोटू हरियाणा जा रहा था, इस हादसे में वह भी घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में एडमिट कराया है।