डीएम आवास के बाहर होमगार्ड की करंट लगने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि डीएम आवास के बाहर एक सोलर लाइट पोल लगा हुआ है, जो कि झुका हुआ था।

Update: 2025-10-26 08:22 GMT

संतकबीरनगर। जिले में शनिवार को जिलाधिकारी आवास के बाहर एक होमगार्ड की करंट लगने से मृत्यु हो गई। होमगार्ड की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार के आवास के बाहर 45 वर्षीय होमगार्ड फूलचंद भारती ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि डीएम आवास के बाहर एक सोलर लाइट पोल लगा हुआ है, जो कि झुका हुआ था। उसे सीधा करने के प्रयास में पोल के ऊपर जा रहा हाई टेंशन तार से पोल टकरा गया। पोल में करंट उतर जाने से होमगार्ड की मृत्यु हो गई। फूलचंद ग्राम भलवारिया थाना दुधारा का निवासी था।Full View

Tags:    

Similar News