पड़ी कोहरे की मार-टमाटर भरा पिकअप पलटा-गाड़ी काटकर निकाले फंसे लोग

टमाटर लादकर ले जा रहा पिकअप कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य होने के कारण बेकाबू होते हुए डिवाइडर से टकरा गया,

Update: 2025-12-23 09:52 GMT

कानपुर। टमाटर लादकर ले जा रहा पिकअप कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य होने के कारण बेकाबू होते हुए डिवाइडर से टकरा गया, हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप सवार दो युवक गाड़ी के केबिनमें ही फंस गए। दोनों को तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर की सहायता से गाड़ी काट कर बाहर निकाला गया।

मंगलवार को औद्योगिक नगरी कानपुर शहर के यशोदा नगर एलिवेटेड रोड पर हुए बड़े हादसे में घने कोहरे की वजह से टमाटर लादकर ले जा रहा पिकअप बेकाबू होने के बाद सड़क के मध्य बने डिवाइडर से टकरा गया। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और डिवाइडर से टकराया पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान पिकअप में सवार दो युवक गाड़ी के केबिन में ही फंस गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने गैस कटर की सहायता से गाड़ी के केबिन को काटकर तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे सुचारु करने में बाद में पुलिस के पसीने छूट गए।

Tags:    

Similar News