चढ़ते समय फिसला पैर- ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आया कादिर

ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने की वजह से युवक टायर के नीचे आ गया।;

Update: 2025-07-23 12:23 GMT

संभल। दुकान से नमकीन खरीदने के बाद चलती ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने की वजह से युवक टायर के नीचे आ गया। तुरंत युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उस समय तक युवक की मौत हो चुकी थी, गांव में पहुंचे शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

संभल के असमोली क्षेत्र के मुबारकपुर बंद गांव में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में ईटों की सप्लाई का काम करने वाले 22 वर्षीय कादिर की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई है।



यह हादसा उस समय हुआ जब कैंटीन से नमकीन खरीदने के बाद कादिर चलती ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ रहा था, इस दौरान अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह सड़क पर जा गिरा।

इस दौरान उसकी ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसी के ऊपर चढ़ गया, कादिर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मूल रूप से संभल का रहने वाला कादिर अपने साथी मुकर्रम के साथ अलीगढ़ इलाके में ईंटों की सप्लाई का काम कर रहा था।

मंगलवार की देर रात कादिर का शव गांव में पहुंचा तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। बाद में भारी गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Tags:    

Similar News