डंपर में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम- केबिन में फंसे चालक और परिचालक

हाइड्रा की मदद से केबिन तोड़कर दोनों की लाश निकाली गई है।;

Update: 2025-05-07 12:26 GMT

लखनऊ। राजधानी के आउटर रिंग रोड पर हुई डीसीएम एवं डंपर की जोरदार भिड़ंत में डीसीएम के ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई है। दोनों की लाश बॉडी से चिपक गई थी। हाइड्रा की मदद से केबिन तोड़कर दोनों की लाश निकाली गई है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में आउटर रिंग रोड पर तेजी के साथ दौड़ रही डीसीएम की डंपर के साथ टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब आउटर रिंग रोड पर जा रहे डंपर में तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से घुस गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि डीसीएम का केबिन क्षतिग्रस्त होकर बॉडी से चिपक गया और चालक एवं परिचालक उसमें फंस गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया।

जेसीबी और हाइड्रा की मदद से केबिन तोड़कर ड्राइवर और कंडक्टर को निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News