जोरदार आंधी बारिश- हाईवे पानी में डूबा- सड़क बन गई नहर- जड़ से उखड़े..

आगरा में सड़क नहर जैसे हालातों में पहुंच गई है।;

Update: 2025-06-16 10:19 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच शुरू हुए बारिश के दौर में राज्य के कई जनपदों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है, बरेली में बारिश से हाईवे तक पानी भर गया है। आगरा में सड़क नहर जैसे हालातों में पहुंच गई है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा, मथुरा, बलरामपुर, संभल, आगरा, हाथरस, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गोंडा और संत कबीर नगर में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है।


हल्की हवा के बीच हो रही बारिश से मौसम खुश गवार हो गया है, राजधानी लखनऊ में फिलहाल बादल छाए हुए हैं लेकिन सवेरे के समय हल्की बूंदाबांदी हुई थी।

बरेली में आधी रात को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौरा सवेरे तक भी जारी है, लगातार 6 घंटे से हो रही झमाझम बारिश में शहर से लेकर हाइवे तक पानी भर गया है।

लखनऊ दिल्ली हाईवे पर भरे घुटने तक पानी के भीतर से गाड़ियों को निकलने में परेशानी हो रही है। पुलिस कर्मी इसी घुटने तक पानी में खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं।

आगरा में हालात ऐसे हुए हैं कि सड़क नहर के रूप में तब्दील हो गई है। आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 62 जनपदों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की चेतावनी दी हैFull View

Tags:    

Similar News