भारी बारिश का सितम हाईवे समेत कई रास्ते- हजारों श्रद्धालु फंसे
श्रद्धालु जानकी चट्टी, फूल चट्टी, खरसाली, राना चट्टी, सियाणा चट्टी, आदि स्थानों पर फंसे हुए हैं।;
उत्तरकाशी। लगातार हो रही भारी बारिश का सितम पब्लिक पर टूटने लगा है, भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया है, जिससे हजारों श्रद्धालु रास्ते में जगह-जगह पर फंस गए हैं।
रविवार को भारी बारिश की वजह से यमुनोत्री हाईवे कई जगह पत्थरों के साथ मलबा आने से बंद हो गया है। यमुनोत्री धाम की तरफ जा रहे हजारों श्रद्धालु जानकी चट्टी, फूल चट्टी, खरसाली, राना चट्टी, सियाणा चट्टी, आदि स्थानों पर फंसे हुए हैं।
भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे समेत कई जगह अन्य रास्तों के बंद हो जाने से गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुलिस और प्रशासन को आदेश दिए हैं कि चार धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकास नगर में रोक दिया जाए, जिससे किसी बड़ी अनहोनी घटना को आसानी के साथ टाला जा सके।