सेहत पर संकट- देशभर में 112 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल

सबसे अधिक दवाइयां हिमाचल प्रदेश की है जो गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुई है।

Update: 2025-10-25 07:27 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से देश भर में दवाइयों की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया गया है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक कुल 112 दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता की कसौटी पर खरी नहीं उतर सके हैं, सबसे अधिक दवाइयां हिमाचल प्रदेश की है जो गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुई है।

शनिवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से देश भर में दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें दवाइयों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में कुल 112 दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए हैं, जिनमें पंजाब में निर्मित की गई 11 दवाइयां भी शामिल है।

रिपोर्ट में सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश की दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए हैं, हिमाचल प्रदेश की 49 दवाइयां कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी है।

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो 16 दवाइयां गुजरात, 12 दवाइयां उत्तराखंड, 11 दवाइयां पंजाब और 6 दवाइयां मध्य प्रदेश की है, जबकि अन्य दूसरे राज्यों से संबंधित है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि गुणवत्ता परीक्षण में तीन कफ सिरप भी फेल होना पाए गए हैं, जिनमें से एक नकली निकला है।

जिन दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए हैं उनका इस्तेमाल दिल, कैंसर, मधुमेह, हाई बीपी, दमा, संक्रमण, दर्द, सूजन, एनीमिया और मिर्गी जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में किया जाता है।Full View

Tags:    

Similar News