रामपुरी में परशुराम जयंती पर हुआ हवन, पहलगाम के शहीदों को किया नमन

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।;

Update: 2025-04-30 04:19 GMT

मुजफ्फरनगर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को रामपुरी एकता मिशन द्वारा मौहल्ला रामपुरी में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर हिन्दु समाज को धर्म और समाज की रक्षा के लिए जागरुक करने के आह्नान के साथ ही हवन यज्ञ कर हमले में मारे गये लोगों के लिए आहुत प्रदान कर शोक के साथ ही आक्रोश प्रकट किया गया।


कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को युवाओं ने तलवार भेंटकर पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अंजू शर्मा का भी युवाओं ने पटका पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में मनीष चौधरी ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर कई दिनों से समारोह का वातावरण बना हुआ है। भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। इसी कड़ी में हिन्दू समाज को धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुट होकर भगवान परशुराम के आदर्श अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया और सामूहिक रूप से कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी हवन में आहुति प्रदान करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई।


उन्होंने कहा कि आज देश में हिन्दू निहत्था है, निर्दोष लोगों को कुछ सिरफिरे आतंकी मार रहे हैं, ऐसे में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इन लोगों के खिलाफ भगवान परशुराम की नीति और आदर्श अपनाने की आवश्यकता है, जिस तरह से अन्याय और आतंक के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया, उसी प्रकार से आज हर हिन्दू को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र ग्रहण करने की आवश्यकता है। इसी के लिए समाज को प्रेरित और जागरुक करने के लिए आज रामपुरी एकता मिशन की युवा टीम ने यह हवन यज्ञ का आयोजन किया और इसको निरंतरता प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर करने के लिए संकल्प भी ग्रहण किया। मनीष चौधरी ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। उनके फैसलों केा लेकर देश में एकजुटता बनी है। सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए जल्द ही सख्त कदम उठाकर पहलगाम के दोषियों पर कार्यवाही करे ताकि पूरा देश इस कदम से गर्व की अनुभूति कर सके और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा सके।


भाजपा नेत्री अंजु शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए शस्त्र उठाया, आज सम्पूर्ण हिन्दू समाज को उनके आदर्श के साथ जोड़ने के लिए रामपुरी में यह हवन किया गया है। यह समाज के हित के लिए है। यहां यही प्रण लिया गया है कि यह हवन प्रत्येक वर्ष परशुराम जयंती के अवसर पर किया जायेगा। रामपुरी एकता मिशन टीम के मोहित अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू समाज आज जागृत नहीं है, एकजुट नहीं है, ऐसे में हमारी युवा टीम ने परशुराम जयंती के अवसर पर मौहल्ला रामपुरी में हवन यज्ञ कर यही प्रयास किया है कि इसके सहारे सम्पूर्ण समाज को एकजुट किया जाये और समाज व धर्म की रक्षा के लिए काम किया जाये। इस दौरान यज्ञमान जितेंद्र शर्मा सपत्नीक और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी धर्मपत्नी निधि चौधरी के साथ रहे। हवन यज्ञ पंडित बृजेश दुबे द्वारा संपन्न कराया गया। रामपुरी एकता मिशन की युवा टीम से कृष्णा चौधरी, वंश शर्मा, अश्वनी शर्मा, शांतनु राजपूत, सक्षम चौधरी, मोहित अग्रवाल, यश शर्मा, नोनू सिंह, वरूण शर्मा, पीयूष शर्मा के अलावा जितेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा,हरिओम शर्मा, राजीव शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, मयंक शर्मा, वरुण शर्मा,मोहित सोलंकी जिला उपाध्यक्ष छत्रपति शिवाजी, कमल शर्मा, संदीप चौधरी,नरेश वर्मा, रितु शर्मा, मोनिका त्यागी, प्रीति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, निधि चौधरी, सरिता शर्मा,वर्षा राजपूत, संगीता, ममता, सोनिया धीमान, उर्वशी धीमान आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News