दीपावली पर हुई कमाई से खुश हुए कारोबारी ने पत्नी संग की हर्ष फायरिंग
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
इटावा। दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार पर हुई भारी कमाई से खुश हुए किरयाना कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाते हुए अपनी खुशी को इस कदर बयान किया कि उसने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को लेकर अब लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि इस हर्ष फायरिंग से किसी की जान भी जा सकती थी।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर दीपावली की खुशियों के बीच घर के भीतर पिस्तौल से गोली दागकर हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा बसरेहर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कस्बे के किरयाना कारोबारी सोमिल गुप्ता पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता को दीपावली के पांच दिवसीय पर्व के मौके पर भारी मुनाफा हुआ था।
दीपावली पूजन के बाद कमाई से प्रफुल्लित हुए सोमिल गुप्ता और उसकी पत्नी ने लक्ष्मी पूजन के बाद घर के भीतर की लाइसेंस की पिस्टल से फायरिंग की और इसका वीडियो बनाकर खुद व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कारोबारी अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर के अंदर दनादन फायरिंग कर रहा है। वीडियो में तीन राउंड फायरिंग होना दिखाई गई है।
हर्ष फायरिंग के समय घर में मौजूद बच्चे और बुजुर्ग भी मौके पर विराजमान हुए नजर आ रहे हैं। असलहे की नुमाइश और हर्ष फायरिंग के शौक में कारोबारी यह भी भूल गया कि उसकी लापरवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।