फैक्ट्री पर गिरी बमनुमा वस्तु को रॉकेट समझ बुझाई आग- देखा तो उड़े होश
टीन शेड पर गिरी वस्तु को दीपावली पर छुड़ाया गया रॉकेट समझकर उसमें लगी आग को बुझा दिया।
जैसलमेर। भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित फैक्ट्री के अंदर गिरी बमनुमा वस्तु को रॉकेट समझ कर कर्मचारियों ने आग बुझा दी। सवेरे देखा तो सभी के बुरी तरह से होश उड़ गए, क्योंकि पैराशूट से विस्फोटक बंधा हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड पर आ गई है।
मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित मार्बल फैक्ट्री में पैराशूट लगी बमनुमा वस्तु को गिराया गया है।
यहां लोहे की टीन शेड में जब जोरदार धमाका हुआ तो फैक्ट्री में काम कर रहा मजदूर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचा और उसने टीन शेड पर गिरी वस्तु को दीपावली पर छुड़ाया गया रॉकेट समझकर उसमें लगी आग को बुझा दिया।
मंगलवार की सवेरे नींद खुलने पर जब फैक्ट्री कर्मियों ने बीती रात बुझाई गई आग की वस्तु को देखा तो फर्श पर गिरे मिले बम 51mm, ILLG लिखा हुआ था। उसके साथ एक पैराशूट भी था।
फैक्ट्री कर्मियों द्वारा तुरंत मालिक को मामले की जानकारी दी गई। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया।
कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी प्रेमदास रतन और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी ने कहा है कि मामले की हर स्तर से जांच की जा रही है।
जांच पड़ताल के लिए इंडियन आर्मी को भी बुलाया गया है, बमनुमा वस्तु के बारे में अब इंडियन आर्मी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।