आधे अंबेडकर आधे अखिलेश- फोटो को लेकर घमासान- FIR....

भाजपा ने इसे बाबा साहेब का अपमान बताते हुए तस्वीर का जमकर विरोध किया है।;

Update: 2025-04-30 09:18 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर लगे होर्डिंग में आधे में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और आधे में सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। मामला सामने आने पर सख्त रुख अपनाने वाले उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ने हार्डिंग लगवाने वाले सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के राजधानी लखनऊ स्थित दफ्तर पर लगवाई गई होर्डिंग में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर को काटकर बाकी बचे हिस्से में सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है।

उन्होंने कहा है कि इस तरह से तस्वीर बनाना संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों का अपमान है।

उन्होंने इस मामले में प्रशासन को मुकदमा दर्ज कर 5 मई तक इस संबंध में की गई कार्यवाही की आख्या भी मांगी है।

उधर इस होर्डिग को लेकर बुरी तरह से भड़की भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया है। होर्डिंग और पोस्टरों में अखिलेश यादव एवं बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो को आधा-आधा काटकर जोड़ा गया है। भाजपा ने इसे बाबा साहेब का अपमान बताते हुए तस्वीर का जमकर विरोध किया है।Full View

Tags:    

Similar News