बाढ़ में डूबा गुरुद्वारा- बरनाला में गिरी छत- मुखिया की मौत

आर्मी के जवान लगातार हेलीकॉप्टर से उन्हें रेस्क्यू कर रही है।

Update: 2025-08-29 11:01 GMT

चंडीगढ़। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला का सुलतानपुर लोधी और होशियारपुर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गांव में फंसे लोगों ने घरों की छत पर सामान समेत अपना डेरा जमा रखा है। अमृतसर में गुरुद्वारे के बाद में डूब जाने की वजह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।


शुक्रवार को पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का कपूर थला का सुलतानपुर लोधी और होशियारपुर आदि बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। 250 से भी ज्यादा यहां के गांव में पांच से लेकर 15 फीट पानी भरा हुआ है।

गांव में फंसे लोग घरों की छतों पर सामान समेत डेरा जमा कर बैठे हैं। आर्मी के जवान लगातार हेलीकॉप्टर से उन्हें रेस्क्यू कर रही है। बाहर निकलने तक घरों की छत पर डेरा जमा कर बैठे लोगों को ड्रोन की मदद से राशन पहुंचाया जा रहा है।


शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बरनाला के गुरु नानक पुरा मोहल्ले में सवेरे के समय मकान की छत गिरने से लखविंदर सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

होशियारपुर जनपद के गांव अब्दुल्लापुर के गुरुद्वारे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News