बचाने को तालाब में कूदी दादी की भी पोते पोती के साथ मौत- अब परिवार....

डूबे पोता पोती और दादी के शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।;

Update: 2025-08-10 11:23 GMT

राजसमंद। पोते पोती को डूबता हुआ देखकर उन्हें बचाने को तालाब में कूदी दादी की भी पानी में डूब कर मौत हो गई है। परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

रविवार को राजसमंद जनपद के देवगढ़ थाना इलाके में ढाक का थड़ा गांव में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में तालाब में डूबने से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मंडावर ग्राम पंचायत के ढाक का थड़ा गांव में सवेरे के समय हुए हादसे में एक महिला की पोती और पोता तालाब में डूब रहे थे, पोता पोती को पानी में डूबता देखकर दादी ने उन्हें बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।


लेकिन तालाब में पानी अधिक होने की वजह से वह पोता पोती को तो बचा नहीं सकी बल्कि खुद भी पानी में डूब गई, जिससे परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद देवगढ़ थाना इंचार्ज अनिल बिश्नोई पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और गोताखोरों की सहायता से तालाब में डूबे पोता पोती और दादी के शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।Full View

Tags:    

Similar News