संभल में मालगाड़ी बेपटरी- इस जिले में रेल यार्ड में उतरा इंजन
इंजन ट्रैक से उतरने के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
मुरादाबाद। रेल मंडल मुरादाबाद क्षेत्र अंतर्गत संभल में जहां शंटिग के दौरान मालगाड़ी डेड एंड से टकरा गई वहीं दूसरी ओर हापुड़ जंक्शन पर स्लीपर ले कर जा रहे इंजन का एक पहिया रेल यार्ड में अचानक पटरी से उतर गया।
स्टेशन अधीक्षक (हापुड़) अजब सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यार्ड में स्लीपर ले जाने वाले रेल इंजन के पटरी बदलने के दौरान अचानक एक पहिया ट्रैक से उतर गया। गनीमत यह रही कि घटना यार्ड क्षेत्र में हुई। बाद में रेलवे की तकनीकी टीम द्वारा इंजन को सुरक्षित ट्रैक पर पहुंचा दिया गया है। इस दौरान रेल संचालन व्यवस्था पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा। इंजन ट्रैक से उतरने के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
रेल प्रशासन सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेलवे यार्ड से स्लीपर लेकर मेरठ - खुर्जा लाइन की दिशा में जाते समय इंजन के लाइन बदलने के दौरान अचानक एक पहिया ट्रैक से उतर गया। चालक द्वारा सूझबूझ से तत्काल ट्रेन को रोक कर अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग की तकनीकी टीम द्वारा इंजन के पहिए को दोबारा ट्रैक पर चढ़ा दिया। पिछले कुछ दिनों से हापुड़ रेलवे यार्ड में पटरी के नीचे की बैलास्टिंग और ज्वाइंट ढ़ीले होने की शिकायत मिल रही थीं।
वहीं दूसरी ओर संभल-चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शटिंग के दौरान मालगाड़ी की आखिरी बोगी पटरी के आखिरी छोर यानी डेड एंड से टकरा गई। सूचना मिलने पर रेलवे की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच कर व्यवस्था को दुरुस्त किया। देर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली आला हज़रत एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में सवार अज्ञात व्यक्ति बर्तनों से भरे बोरे में रखे छोटे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने की वज़ह से कोच में अफरातफरी मच गई थी। ट्रेन जैसे ही अमरोहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची उसी दौरान अचानक सिलेंडर से धमाके के साथ गैस रिसाव होने लगा। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्री एक दूसरे को धकियाते हुए कोच से बाहर कूदने लगे।
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा कर्मीयों द्वारा कोच को घेरा और उसमें रखे बोरे में से सिलेंडर को बाहर निकाला तब तक गैस रिसाव रुक गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रियों को समझाने बुझाने के बाद ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ चौकी प्रभारी विरेंद्र मीणा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन को बामुश्किल 20-25 मिनट रोकने के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया था। गैस सिलेंडर लेकर सफ़र कर रहे अज्ञात यात्री के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर मामले की जांच की जा रही है।